एक शहर हे, एक गाँव हे
में बसता वही हु,
जहाँ तेरे पाँव हे।
में बसता वही हु,
जहाँ तेरे पाँव हे।
हँसता रहता हु,
बहता रहता हु,
कोई ना मिले तो,
चलता रहता हु,
बहता रहता हु,
कोई ना मिले तो,
चलता रहता हु,
में रुकता वही हु,
जहाँ तेरी छाव हे .....
जहाँ तेरी छाव हे .....
अब डूब गया हु,
अब छुप गया हु,
अंदर तक में ,
अब खूब गया हु,
अब छुप गया हु,
अंदर तक में ,
अब खूब गया हु,
में बचता वही हु,
जहा तेरी नाव हे ......
जहा तेरी नाव हे ......
ख्वाइश भी हे
तमन्ना भी सही,
दूर ना ले जाए,
ए खुदा कही
तमन्ना भी सही,
दूर ना ले जाए,
ए खुदा कही
में झुकता वही हु,
जहा तेरा लगाव हे.....
जहा तेरा लगाव हे.....
- विवेक टांक
SO GOOD
ReplyDelete